इमरजेंसी'-'आजाद' का हाल बुरा, 'फतेह' भी नहीं दिखा पाई कमाल

सिनेमाघरों में कई फिल्में दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं, पुरानी फिल्मों के साथ नई फिल्में भी लगी हुई हैं

अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की 'स्काई फोर्स' 24 जनवरी को रिलीज हुई, जिसका असर पुरानी फिल्मों पर पड़ा

स्काई फोर्स' के आने से 'इमरजेंसी', 'आजाद' और 'फतेह' की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली

कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' ने अपने आठवें दिन 34 लाख रुपये की कमाई की

वहीं, अजय देवगन और अमन देवगन-राशा थडानी की डेब्यू फिल्म 'आजाद' ने आठवें दिन 35 लाख रुपये की कमाई की